शारीरिक दर्द या मानसिक बोझ? 18 साल की युवती ने पीरियड्स से तंग आकर दी जान
पानीपत: हरियाणा के पानीपत जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां मासिक धर्म के दौरान होने वाली समस्याओं से परेशान होकर एक 18 वर्षीय युवती ने आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान अन्नू के रूप में हुई है, जो हाल ही में बालिग हुई थी। अन्नू का 14 जुलाई को जन्मदिन था। इसी को वह 18 साल की हुई थी। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
पिता को चाय देने के बाद कमरे में गई थी
मृतक के पिता सुरेंद्रमजदूरी का काम करते हैं। उन्होंने ने बताया कि उनके चार बच्चे हैं। अन्नू उनके चार बच्चों में सबसे बड़ी थी। वह 12वीं पास कर चुकी थी और एक कंप्यूटर कोर्स करने के साथ-साथ आईटीआई में दाखिला लिया था। घटना वाले दिन वो अपनी छोटी बेटी को दिव्यांग प्रमाणपत्र बनवाने के लिए सरकारी अस्पताल लेकर गए थे। जब वे शाम करीब 4:30 बजे घर लौटे, तो अन्नू ने मेरे लिए चाय बनाई और फिर ऊपर वाले कमरे में चली गई। कुछ देर बाद जब मैं ऊपर गए, तो देखा कि कमरे का दरवाजा आधा खुला हुआ था। उन्हें शक हुआ और जब अंदर जाकर देखा, तो अन्नू पंखे से चुन्नी के सहारे लटकी हुई मिली। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
लंबे समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही थी अन्नू
पिता ने बताया कि अन्नू को लंबे समय से माहवारी से संबंधित शारीरिक दिक्कतें थीं और उसका इलाज भी चल रहा था। लेकिन नियमित उपचार के बावजूद कोई खास सुधार नहीं हो रहा था। इसी वजह से वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगी थी। इसी तनाव के चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस ने पिता के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है और पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवार को सौंप दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।