शिवपुरी जिले के नरवर में एक प्रधान आरक्षक और वाहन चालक के बीच हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना धुवाई दरवाजा क्षेत्र की है जहां बुधवार को प्रधान आरक्षक सोनू यादव ने एक लोडिंग वाहन चालक के साथ मारपीट की थी।

घटना के बाद पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह ने इस मुद्दे को उठाया। विधायक ने अपने वॉट्सएप ग्रुप पर बताया कि अमरपुर वार्ड क्रमांक 9 के निवासी शिव सिंह कुशवाह अपने महिंद्रा पिकअप से सामान उतार रहे थे।

इसी दौरान प्रधान आरक्षक वहां पहुंचे और वाहन चेकिंग के नाम पर एक हजार रुपए मांगने लगे। जब वाहन चालक ने पैसे देने से मना किया तो पुलिसकर्मी ने उसके साथ मारपीट कर दी। यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।