तालाब में डूबने से 8 साल के मासूम की मौत : घर में शौचालय नहीं होने की वजह से शौच के लिए गया था तालाब

शिवपुरी कोतवाली क्षेत्र के बड़ी नोहरी कला गांव में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 8 साल के मासूम रितिक आदिवासी की तालाब में डूबने से मौत हो गई। बताया गया है कि रितिक सुबह अपने पड़ोसी दोस्त के साथ शौच के लिए गांव के तालाब पर गया था, इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया। साथी बच्चे ने ग्रामीणों को सूचना दी, जिन्होंने तत्काल रितिक को बाहर निकाला और परिजन उसे लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के पिता राजेन्द्र आदिवासी का कहना है कि उन्हें कुछ महीने पहले आवास योजना का लाभ तो मिला, लेकिन शौचालय निर्माण की योजना का लाभ नहीं मिल पाया। उन्होंने कई बार सरपंच और सचिव से शौचालय बनवाने की गुहार लगाई, लेकिन फंड न होने की बात कहकर हर बार मना कर दिया गया। मजबूरी में परिवार को आज भी खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है। पिता का साफ कहना है कि "अगर घर में शौचालय होता तो मेरा बेटा जिंदा होता।"
ग्रामीणों ने भी बताया कि नोहरी कला गांव में आज भी करीब 20 परिवार ऐसे हैं, जिनके घरों में शौचालय नहीं बने हैं। ऐसे में महिलाओं और बच्चों को तालाब और जंगल जैसे असुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ता है, जिससे हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।