हरियाणा। बुधवार देर शाम हरियाणा के कैथल के ढांड क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब कौल से चूहड़माजरा की ओर जाने वाली सड़क पर नेशनल हाईवे 152-डी के पुल के पास एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। युवक की जेब में रखा मोबाइल लगातार बजता रहा, जिससे राहगीरों का ध्यान शव की ओर गया। सूचना मिलते ही पुलिस और डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची। सब-इंस्पेक्टर जोगिंद्र ने बताया कि मृतक की जेब से मोबाइल फोन और पर्स बरामद हुआ, जिसमें मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान गांव फरल निवासी गुरमीत सिंह (उम्र करीब 26 वर्ष) के रूप में की गई। पुलिस ने मोबाइल के जरिए परिजनों को सूचना दी।

50 फीट ऊंचाई पर झूलता मिला शव

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक का शव पेड़ से करीब 50 फीट ऊंचाई पर रस्सी के फंदे पर झूल रहा था। मोबाइल की घंटी बजने से ही राहगीरों ने उसे देखा और पुलिस को जानकारी दी।

परिजनों को आत्महत्या का कारण नहीं पता

गुरमीत के पिता राजकुमार ने बताया कि घर में किसी से कोई झगड़ा नहीं हुआ था और बेटे ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया, इसका उन्हें कोई अंदाजा नहीं है।

4धार्मिक प्रवृत्ति का था युवक, मंदिर में किया था जलाभिषेक

गांववालों और दोस्तों के मुताबिक गुरमीत एक मिलनसार और धार्मिक प्रवृत्ति का युवक था। बुधवार सुबह वह अपने दोस्तों के साथ अरुणाय शिवधाम मंदिर गया था, जहां उसने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया था। गुरमीत चार बहनों का इकलौता भाई था और गांव में उसकी एक लैब थी। उसकी अभी तक शादी नहीं हुई थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।