अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद में एक खौफनाक घटना सामने आई है। शहर के नवरंगपुरा स्थित स्कूल में एक 16 साल की छात्रा ने चौथी मंजिल से छलांग लगा दी। बुरी तरह से जख्मी हुई छात्रा को तुरंत अस्पताल ले जाया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। छात्रा 10वीं कक्षा में पढ़ती थी। छात्रा के साथ पढ़ने उसके दोस्तों का कहना है कि उन्होंने पकड़कर रोकने की कोशिश की लेकिन वह कूद गई। सामने आया है कि छात्रा के मंजिल से कूदने पर उसके सिर में गंभीर चोट आई थी। इस घटना के हर कोई सकते में हैं कि आखिर छात्रा ने यह कदम क्यों उठाया? तो वहीं परिवारवालों के आंसू नहीं थम रहे हैं। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

ब्रेक के दौरान हुई घटना

अहमदाबाद पुलिस के अनुसार नवरंगपुरा स्थित सोम ललित स्कूल की 16 साल की उम्र की एक छात्रा ने चौथी मंजिल से छलांग लगा दी थी। वह 10वीं कक्षा में पढ़ती थी। पुलिस के अनुसार यह घटना गुरुवार दोपहर को हुई थी। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसे आईसीयू में रखा गया था। पुलिस के अनुसार यह घटना स्कूल में ब्रेक के दौरान हुई। सोम ललित स्कूल के प्रबंधन के अनुसार छात्रा ने पांच साल पहले इस स्कूल में प्रवेश लिया था। नवरंगपुरा पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर ए ए देसाई ने कहा कि जब पुलिस की एक टीम अस्पताल पहुंची, तब लड़की बेहोश थी और उसकी हालत गंभीर थी।
  
तीन छात्र गए थे पीछे

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीन-चार बच्चों ने लड़की को दीवार की ओर जाते देखा और उसे रोकने की कोशिश की। उनमें से एक ने कथित तौर पर उसका हाथ पकड़ लिया, लेकिन वह छूट गई और शिक्षकों या कर्मचारियों के सतर्क होने से पहले ही छलांग लगा दी। गिरने से उसके सिर में गंभीर चोट आई, उसे मस्तिष्काघात हुआ और उसके हाथ-पैर टूट गए। पहले उसे पास के अस्पताल में ले जाया गया। इसके बाद लड़की के माता-पिता थलतेज के अस्पताल में ले गए लेकिन बेटी की जिंदगी नहीं बच पाई।

अचनाक क्यों की आत्महत्या ?

नवरंगपुरा पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर ए ए देसाई ने के अनुसार छात्रा के आत्महत्या करने की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है। हम घटना के बारे में और जानकारी जुटा रहे हैं। देसाई ने कहा कि फिलहाल हमें किसी गड़बड़ी का संदेह नहीं है, फिर भी हम सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं। उसने यह कदम क्यों उठाया, इस पर अभी टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी। हम उसकी पृष्ठभूमि जानने के लिए उसके माता-पिता और शिक्षकों से बात करेंगे। पुलिस ने स्कूल की सीसीटीवी भी खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि घटना से जुड़े छात्रों, शिक्षकों और अन्य लोगों से और जानकारी जुटाने के लिए पूछताछ की जाएगी।