स्कूटी सवार युवतियों को कुचलती थार, बोनट पर लहराती बीजेपी झंडी पर सवाल
सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत जिले में तेज रफ्तार थार का कहर देखने को मिला है। तेज रफ्तार इस थार गाड़ी पर सत्ता दारी पार्टी बीजेपी की झंडी लगाई हुई थी। टीका राम गर्ल्स कॉलेज के पास तेज रफ्तार थार ने स्कूटी सवार दो महिलाओं को टक्कर मार दी। बिना नंबर की थार कार की चपेट में आने से स्कूटी सवार दोनों महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। दोनों महिलाओं को इलाज के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल सिटी थाना पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
कैसे मारी टक्कर
हादसे में शिकार हुई महिलाओं के परिजनों का कहना है कि यह कालूपर चुंगी से शहर की तरफ आ रही थी। स्कूटी को ज्योति नाम की महिला चल रही थी और सरस्वती नाम की महिला पीछे बैठ थी। लेकिन जैसी ही वह सोनीपत के टीकाराम गर्ल्स कॉलेज के पास पहुंचे एक तेज रफ्तार थार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इस थार को सागर सांगवान नाम का शख्स चल रहा था। परिजनों का कहना है कि गाड़ी के कागजात को अपने कब्जे में ले लिए हैं और पुलिस को सौंप दिया है।
परिजनों की पुलिस से मांग
परिजनों का कहना है कि उन्हें गाड़ी कर लगी झड़ी से कोई वास्ता नहीं हे। लेकिन आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी करवाई की जाए ,जो हादसे के बाद फरार हो गया हैं। उसे जल्द गिरफ्तार किया जाए। वहीं इस हादसे की जानकारी देते हुए पुलिस प्रेस प्रवक्ता रवींद्र कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक थार गाड़ी ने स्कूटी सवार महिलाओ को टक्कर मार दी और वह मौके से फरार हो गया हैं। मामले में सिटी थाना पुलिस गहनता से जांच कर रही है।