अंबाला (हरियाणा)। अंबाला में कोच गाइडेंस सिस्टम में गड़बड़ के कारण चंडीगढ़-यशवंतपुर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मामला मंगलवार सुबह लगभग चार बजे का है। ट्रेन नंबर 22686 संपर्क क्रांति का संचालन सप्ताह में दो दिन किया जाता है। मंगलवार को भी चंडीगढ़ से ट्रेन तड़के 3:37 बजे रवाना हुई। ट्रेन 4:09 बजे अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई थी।

हालांकि, ट्रेन के आने से पहले रेलवे ने कोच गाइडेंस सिस्टम पर कोच से संबंधित जानकारी अपडेट नहीं की और न ही इसकी उद्धोषणा की गई। ऐसे में यात्रियों को काफी दिक्कत हुई और उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा। इस मामले में अभी रेलवे के पास शिकायत नहीं पहुंची है।

अंबाला रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक नवीन कुमार झा का कहना है कि इस संबंध में अभी कोई शिकायत नहीं मिली है। फिर भी वो अपने स्तर पर मामले की जांच करवा रहे हैं कि इसमें गलती किसकी है या फिर चंडीगढ़ स्टेशन पर ही ट्रेन के कोच में अदला-बदली की गई है।