बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार, कोतवाली पुलिस की त्वरित कार्रवाई

शिवपुरी कोतवाली पुलिस ने बलात्कार के एक गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी दीपू जाटव को महज 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 8 जुलाई 2025 को पीड़िता ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दीपू जाटव पुत्र बृजमोहन जाटव, निवासी खरई घाट थाना सिरसौद ने उसके साथ बलात्कार किया। इस पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 740/25 अंतर्गत धारा 69 बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।