शिवपुरी। दिनारा थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दावरदेही तिराहे पर वाहन चैकिंग के दौरान दो आरोपियों को 100 लीटर देशी हाथ भट्टी की कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी मोटरसाइकिल से कच्ची शराब को दो केनों में भरकर बेचने जा रहे थे। 

 

दिनारा थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी ने मुखबिर से सूचना मिली कि दो लोग अवैध शराब को बेचने के लिए दिनारा आ रहे है जिस पर पुलिस ने दाबरदेही तिराहे पर वाहन चैकिंग के दौरान आरोपी शिवम साहू पुत्र कमलेश साहू उम्र 23 साल निवासी बडोन कला थाना गोराघाट के कब्जे से एक मोटरसाइकिल हीरो स्पेल्डर बिना नम्बर की जिसकी कीमत 70,000 रूपये व दोनों आरोपीगणों शिवम साहू व सोनू अहिरवार निवासीगण बडोन कला थाना गोराघाट जिला दतिया के कब्जे से दोनों नीले रंग की प्लास्टिक की केनो में करीबन 100 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शरीब कीमती 10000 रूपये की कुल कीमत 80,000 रुपये है, को जप्त कर व उक्त आरोपीगणों को गिरफ्तार कर जेआर पर माननीय न्यायालय करैरा पेश किया गया। उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी दिनारा अमित चतुर्वेदी सउनि. सुल्तान सिहं सिंह, प्रआर घनश्याम सिंह परमार, आर. आनंद शर्मा, हुकुम सिंह, शिवम विश्कर्मा, रामपाल जाट, सैनिक विशाल शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।