सतनवाड़ा स्थित खैरे वाले हनुमान जी मंदिर पर महंत को हटाने के लिए दो समुदायों में आपस में बहस छीड़ी

शिवपुरी के सतनवाड़ा स्थित खैरे वाले हनुमान जी मंदिर पर महंत को हटाने के लिए दो समुदायों में आपस में एक बहस छीड़ी हुई थी। जिसके लिए प्रशासनिक स्तर पर भी कई शिकायत हुई। उन शिकायतों के निराकरण हेतु कलेक्टर शिवपुरी द्वारा एसडीएम अनुपम शर्मा एवं तहसीलदार सिद्धार्थ शर्मा को मौके पर भेजा गया। जहां करीब जहां करीब 500 से 700 लोग मंदिर पर मौजूद थे। तभी प्रशासन द्वारा निष्कर्ष निकाला गया की दोनों पक्षों के पांच पांच सदस्यों की एक कमेटी बनाई जाएगी और प्रशासन की निगरानी में हर महीने आश्रम से संबंधित एक बैठक का आयोजन किया जाएगा इस बात पर दोनों पक्षों में सहमति बनी और इस सहमति में भूपेंद्र सिंह रावत पटेल एंड संस पडोरा एवं पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष जांडेल सिंह गुर्जर जैसे समाजसेवियों द्वारा दोनों पक्षों को समझा बुझाकर कर प्रशासन के साथ मिलकर एक शांतिपूर्ण सौहार्द का परिचय दिया।।