खबर श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय और चिकित्सालय शिवपुरी के दंत रोग विभाग में शुक्रवार को डेंटीजियरस सिस्ट (सिस्ट ई-न्यूक्लिएशन) से ग्रस्त मरीज श्री मनफूल उम्र 45 वर्ष अपनी समस्या लेकर आये। विभाग में मौजूद डाक्टरो ने प्राथमिक जांचोंपरांत मरीज एव उनके परिजनो को सर्जरी के बारे पूरी प्रक्रिया समझाई गई। जिसके पश्चात मरीज का ऑपरेशन कर डेंटल के डॉ शिरस सिंह धीर सहित डॉक्टर प्रियंका डेवडिया सहित स्टाफ के साथ मिलकर यह जटिल सर्जरी की गई। 

 

जानकारी के अनुसार डॉक्टर शिरस ने बताया कि अधिष्ठाता डॉक्टर डी परमहंस, अधीक्षक आशुतोष चौऋषि के कुशल मार्गदर्शन में सभी प्रारभिंक जांच के बाद मरीज के सिस्ट की सफलता पूर्वक संर्जरी की गई, जिसे चिकित्सकीय भाषा में डेंटीजियरस सिस्ट (सिस्ट ई-न्यूक्लिएशन) के नाम से जाना जाता है। अगर समय रहते इसका ईलाज नही कराया गया तो गंभीर समस्या का सामाना करना पड़ सकता था। जिसे ऑपरेशन कर हमने ठीक किया है फिलहाल मरीज स्वस्थ्य है।