शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशानुसार जिले में अवैध हथियार रखने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सतनवाड़ा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक आरोपी को देशी कट्टे और जिंदा राउंड के साथ धरदबोचा।

 

सतनवाड़ा थाना प्रभारी सुनील सिंह राजपूत के अनुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी शिवपुरी संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उनि. सुनील सिंह राजपूत व टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक संदिग्ध व्यक्ति एबी रोड स्थित ग्राम कांकर के बस स्टॉप के पास पानी की टंकी के सामने हथियार के साथ बैठा है। सूचना पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और आरोपी को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम टुण्डा उर्फ रामलखन गुर्जर उम्र 27 वर्ष निवासी करई थाना सुभाषपुरा बताया। उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक देशी कट्टा 315 बोर एवं एक जिंदा राउंड बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि. सुनील सिंह राजपूत, सउनि बृजेन्द्र कुमार पाठक, प्र.आर. सुरेन्द्र सिंह सुमन, प्र.आर. सोनेराम कुशवाह, प्र.आर. शमशेर सिंह, आर. पवन कुमार, विनोद राठौर एवं शिवराज धाकड़ की विशेष भूमिका रही।