बैंक से पैसे नहीं मिलने पर कलेक्टर से लगाई गुहार, इलाज के लिए परेशान हो रही महिला

शिवपुरी मुख्यालय पर आयोजित जनसुनवाई में पिछोर तहसील के ग्राम भंगुआ निवासी ऊषा जाटव जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक से पैसे नहीं मिलने की शिकायत लेकर पहुंचीं। पीड़िता ने बताया कि उसका खाता बैंक में काफी समय से संचालित है, लेकिन वह जब भी पैसे निकालने जाती हैं, बैंक कर्मचारी यह कहकर लौटा देते हैं कि बैंक में पैसे नहीं हैं। इतना ही नहीं, उन्हें बैंक से बाहर तक निकाल दिया गया।
ऊषा जाटव ने बताया कि वह पहले भी 17 जून को कलेक्टर कार्यालय में आवेदन दे चुकी हैं, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। अब इलाज के लिए पैसे की बेहद जरूरत है, साथ ही हाल ही में उसकी खेती भी नष्ट हो गई है, जिससे आर्थिक स्थिति और खराब हो गई है। ऐसे में यदि बैंक से पैसा नहीं निकाला गया, तो इलाज कराना और परिवार का पालन-पोषण करना संभव नहीं होगा।
जनसुनवाई में कलेक्टर से निवेदन किया गया कि उनके खाते से पैसे निकालने की अनुमति दी जाए ताकि वह समय पर इलाज करा सकें और परिवार की आवश्यकताएं पूरी कर सकें।