शिवपुरी। जिले में लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने ग्रामीण अंचलों में आफत की स्थिति पैदा कर दी है। कोलारस तहसील के ग्राम अनंतपुर, पचावली और छोटी गुरवार भारी बारिश के कारण जलमग्न हो गए हैं। सड़कों पर पानी बह रहा है, खेतों में बाढ़ जैसे हालात हैं, और कई घरों में पानी घुस गया है। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने देर रात खुद मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, जिला पंचायत के सीईओ हिमांशु जैन, एसडीएम कोलारस, तहसीलदार, और अन्य राजस्व व पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। सभी ने गांवों की स्थिति को देखा, ग्रामीणों से बात की और राहत की संभावनाओं पर विचार किया। बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा, लेकिन प्रशासन की सक्रियता ने लोगों को राहत की उम्मीद दी है। 

कलेक्टर ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि डरने की जरूरत नहीं है। प्रशासन पूरी तरह सतर्क और तैयार है। यदि स्थिति बिगड़ती है तो तुरंत राहत व बचाव कार्य शुरू किए जाएंगे। आप सभी से अपील है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।
बारिश का कहर जारी, खेतों में पानी, कच्चे मकान खतरे में पचावली और अनंतपुर के कई हिस्सों में खेत पूरी तरह पानी में डूब चुके हैं। छोटी गुरवार गांव में कई कच्चे मकानों में दरारें आने की खबर है, जिससे लोग घर खाली कर स्कूल और पंचायत भवनों में शरण ले रहे हैं।