राष्ट्रीय राजमार्ग पटेल चौक पड़ोरा पर JCB मशीन से गड्डो को भरवाया गया
झांसी से पड़ोरा आने वाली सड़क जो की इन बारिश के समय बहुत ख़राब हो गयी थी  जिसके वजह से वहां से निकलने वाले भारी वाहन को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा था इस ओर देखते हुए पटेल चौक पर पटेल एंड संस के यशपाल रावत जी  ने अपने कर्मचारियो के साथ मिलकर उन गड्डो को भरने का फैसला किया  JCB मशीन की मदद से पटेल चौक के रोड पर बने हुए गड्डो को भरवाया जिससे वहां से निकलने वाले भारी वाहनो को नुकसान न हो और कोई घटना न घटे