अमोला पुलिस ने एक लाख की स्मैक के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अमोला थाना पुलिस ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक लाख रुपये मूल्य की 10 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
30 जुलाई 2025 की रात थाना प्रभारी अमोला को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक स्मैक की तस्करी की फिराक में है। सूचना की तस्दीक करते हुए दीवर रोड की पहाडिय़ों के पास पुलिया पर दबिश दी गई, जहां से राहुल लोधी उम्र 23 वर्ष, निवासी नाद थाना पिछोर को पकड़ा गया। तलाशी में उसके कब्जे से 10 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी बाजार कीमत लगभग एक लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपी को गिरफ़्तार कर विशेष न्यायालय शिवपुरी में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी करैरा शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी उनि अंशुल गुप्ता के नेतृत्व में संपन्न हुई। सउनि हरदयाल जोशी, सउनि वासुदेव प्रसाद, आरक्षक संजीव श्रीवास्तव, ब्रजराज, रामनरेश राठौर, बलवीर, रामलक्ष्मण मदुरिया, आरक्षक 467 कुलदीप सिंह, 517 संतोष पाठक एवं 693 नीतन्द्र सिंह की विशेष भूमिका रही।