शिवपुरी, 1 अगस्त 2025 — शिवपुरी जिले के अमोला थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा उस समय टल गया जब एक कार सड़क पर अचानक आई गाय को बचाने की कोशिश में अनियंत्रित हो गई। गनीमत यह रही कि वाहन में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं और किसी प्रकार की जानमाल की हानि नहीं हुई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार ग्वालियर की ओर जा रही थी, जब अमोला थाना क्षेत्र के पास अचानक एक गाय सड़क पर आ गई। वाहन चालक ने गाय को बचाने के लिए तेज़ी से ब्रेक लगाया और कार को मोड़ने की कोशिश की, जिससे कार फिसलकर सड़क किनारे जा टकराई। दुर्घटना में कार को हल्का नुकसान पहुंचा, लेकिन उसमें बैठे यात्रियों को कोई गंभीर चोट नहीं आई।

घटना की सूचना मिलते ही अमोला पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। कुछ देर के लिए ट्रैफिक बाधित रहा, लेकिन पुलिस ने जल्द ही रास्ता साफ करवाकर वाहनों की आवाजाही पुनः शुरू कर दी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में अक्सर गाय और अन्य मवेशी सड़कों पर घूमते रहते हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। लोगों ने प्रशासन से सड़कों पर मवेशियों की आवाजाही पर रोक लगाने और सुरक्षात्मक उपाय करने की मांग की है।

अमोला थाना प्रभारी ने कहा कि "सौभाग्य से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। हम लोगों से अपील करते हैं कि वे वाहन चलाते समय सावधानी बरतें और तेज रफ्तार से बचें। साथ ही नगर निगम को सूचित किया गया है कि आवारा पशुओं की समस्या पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए।"

रिपोर्टर दीपक रावत