शिवपुरी। खबर जिले के बदरवास कस्बे से जहां सोमवार को प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। नगर परिषद बदरवास, पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने एबी रोड के दोनों ओर से 40-40 फीट तक फैले अस्थाई अतिक्रमण को हटाया है।

यह कार्रवाई 3 जून को कोलारस में हुए एक दुर्घटना के बाद शुरू की गई। कोलारस में एक अनियंत्रित ट्रक ने स्कूटी सवार 23 वर्षीय गल्ला व्यापारी अंकित गुप्ता को कुचल दिया था। इस घटना के बाद कोलारस एसडीएम अनूप श्रीवास्तव ने विधायक महेन्द्र यादव और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। गुरुवार को कोलारस में अभियान शुरू किया गया और सोमवार को बदरवास में कार्रवाई की गई।गोलंदास मंदिर क्षेत्र से शुरू होकर बारई रोड तक पहुंचा सड़क किनारे बने अस्थाई कब्जे हटाए गए। पक्के निर्माण वाले मकान मालिकों को नगर परिषद ने तीन दिन में स्वयं अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया है।