शिवपुरी जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मझेरा की आमदाड़ कॉलोनी में रहने वाले 25 आदिवासी परिवार खुले में रहने को मजबूर हैं जिन्हें अभी तक आवास नहीं मिला हैं जिसकी शिकायत 25 आदिवासी परिवारों ने आज कलेक्टर से की हैं।

 

जानकारी के अनुसार शिवपुरी जनपद की पंचायत मझेरा की आमदाड़ कॉलोनी के 25 आदिवासी परिवारों ने आज कलेक्टर जनसुनवाई में पहुंचकर बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री जन मन योजना के तहत आवास का लाभ नहीं मिला हैं यहां रहने वाले आदिवासी समुदाय के लोगों को आवासे से संबंधित कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं बरसात के मौसम में तो यह समस्या बहुत ही गंभीर हो जाती हैं आदिवासी परिवारों के कच्चे मकानों में पानी भर जाता हैं और बरसात के मौसम में उन्हें खुले में रहना पड़ रहा है सभी आदिवासी परिवारों ने आज कलेक्टर से प्रधानमंत्री जन मन योजना के तहत आवास दिलवाने की मांग की है।