कोलारस तेंदुआ थाना क्षेत्र में नव विवाहिता जोड़े की मौत, पति फांसी पर लटका मिला, पत्नी पलंग पर मृत मिली

कोलारस - ख़बर शिवपुरी जिले के अन्तर्गत आने वाले कोलारस अनुविभाग क्षेत्र के तेंदुआ थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम चिलाबद में एक नवविवाहिता जोडे की फांसी पर लटके यानि मौत की खबर मिल रही है बताया जा रहा है कि पति फांसी के फंदे पर लटका मिला है और उसकी पत्नी पलंग पर मरी हुई पड़ी थी पत्नी के गले पर रस्सी के निशान है
तैंदुआ थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ग्राम चिलावाद में निवास करने वाले दीपक जाटव उम्र 25 साल पुत्र रामस्वरूप जाटव की शादी रानी जाटव निवासी सड राजस्थान से एक 21 अप्रैल 2024 को हुई थी।
रामस्वरूप जाटव ने जा जानकारी देते हुए बताया कि दीपक और रानी अलग रहते थे और हम अपने फार्म पर रहते थे बीते रोज सोमवार की शाम में उनके पास बैठकर आया था आज मंगलवार की सुबह में उनके घर पर पहुंचा था, तो गेट लगे मिले। मैंने दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। इसके बाद कुछ आशंका हुई तो खिड़की से झांककर देखा तो दीपक फांसी के फंदे पर लटका हुआ था और उसकी पत्नी रानी पलंग पर बेसुध पडी थी।