थाना बदरवास पुलिस ने महिला के साथ मंगलसूत्र की झपटमारी कर छेडछाड करने वाले अज्ञात आरोपी गिरफ्तार

शिवपुरी-बीती 25 मई को फरियादिया ने रिपोर्ट किया कि 23 मई शाम करीब 07.25 बजे सर्विस रोड पर घूमकर वापस अपने घर आ रही थी जैसे ही रिजोदी रोड से पहले सर्विस रोड पर पहुंची तभी एक अज्ञात व्यक्ति मोटरसाईकिल से आया और पीछे से मेरे गले में झपट्टा मारा और बुरी नियत से पकड कर जमीन पर गिरा दिया, भागने की कोशिश की तो वह बाल पकड़कर खेत में घसीट कर ले गया और मेरी साडी खींच दी और जबरजस्ती करने की कोशिश की, चिल्लाने पर हाथापाई की जिससे शरीर में चोटे आई तभी किसी गाडी की आने की आवाज आई तो वह व्यक्ति मोटरसाईकिल से सड रोड तरफ भाग गया। उपरोक्त रिपोर्ट पर से अपराध धारा 74,76,115(2), 304 बीएनएस पंजीबद्ध कर अनुसंधान मे लिया गया।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़,एएसपी संजीव मुले के निर्देशन में तथा एसडीओपी कोलारस अवनीत शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विकास यादव द्वारा अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु टीम गठित की गई। जिस पर घटना स्थल के आसपास व शहर में लगे 50 से अधिक सीसीटीव्ही फुटेज खगाले गये एवं 500 से अधिक लोगों से पूछताछ की गई तथा सायबर सेल व तकनीकि यत्रों का उपयोग किया जाकर अज्ञात आरोपी की पतारसी की गई। सायबर सेल व तकनीकि यंत्रों के माध्यम से एवं सीसीटीव्ही कैमरों की फुटेज से प्राप्त जानकारी का बारिकी से अध्ययन किया गया।
थाना प्रभारी विकाय यादव द्वारा अपनी टीम व सायबर सेल शिवपुरी की टीम की सहायता से एकत्रित साक्ष्यों के आधार पर गत दिवस संदेही बंटी सोलंकी पुत्र धन्नालाल जाटव उम्र 38 साल निवासी ग्राम मानक चौक थाना ईसागढ जिला अशोकनगर को तलाश कर घटना के संबंध में बारिकी से पूछताछ की गई तो घटना की परतदर परत जानकारी खुली एवं संदेही ने जुर्म करना स्वीकार किया और बताया कि नशे में होने के कारण घटना घटित हो गई थी। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाईकिल जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी विकास यादव, उनि धर्मेन्द्र जाट सायबर सेल प्रभारी व टीम के सदस्य तथा उनि नोबेल खेस, सउनि राकेश शिवहरे, जगदीश पारासर, गोपालबाबू, किरन सोनी, प्रआर. सुरेन्द्र राय, शैतानसिंह, आर. नेपालसिंह भील, ब्रजेश भील, निर्मल बारेला, रामसिंह पटेलिया, दीपक शर्मा का सराहनीय योगदान रहा।