शिवपुरी। कोलारस कस्बे के मानीपुरा इलाके में शनिवार दोपहर एक युवक मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। वह सोनम नाम की युवती को मौके पर बुलाने की मांग कर रहा था। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतारा गया।

 

टॉवर पर चढऩे वाले युवक की पहचान रवि जाटव के रूप में हुई। रवि की मां भागवती बाई ने बताया कि तीन साल पहले मोहल्ले में रहने आई सोनम नाम की युवती से रवि को प्रेम हो गया था। वह उससे शादी करना चाहता था, लेकिन युवती के परिजन इसके खिलाफ थे। बाद में उन्होंने रवि पर छेड़छाड़ का केस भी दर्ज कराया, जिसके बाद वे मोहल्ला छोड़कर चले गए। परिजनों के अनुसार इस घटना के बाद से रवि मानसिक रूप से परेशान रहने लगा। इलाज पर करीब तीन लाख रुपए खर्च किए जा चुके हैं। हाल के महीनों में उसकी हालत में सुधार था और वह शिवपुरी में एक प्राइवेट नौकरी करने भी लगा था। जानकारी के मुताबिक चार दिन पहले युवक के एक रिश्तेदार ने आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद से उसका मानसिक संतुलन दोबारा बिगड़ गया। वह तीन दिन से नहाया तक नहीं था और अचानक शनिवार दोपहर टॉवर पर चढ़ गया। सूचना मिलने पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। काफी देर तक समझाने के बाद रवि नीचे उतरा। फिलहाल पुलिस ने युवक को मानसिक स्थिति देखते हुए परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।