जिले में अग्निवीर सेना भर्ती रैली का आयोजन 01 अगस्त से 14 अगस्त 2025 तक किया जायेगा। रैली शासकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय शिवपुरी के परिसर में आयोजित की जायेगी। इस भर्ती रैली में 10 जिलों सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवारी, शिवपुरी, दतिया, श्योपुर, मुरैना, भिण्ड और ग्वालियर, के लगभग 10 हजार युवा भाग लेंगे। यह ओपन भर्ती नहीं है, इस भर्ती रैली में केवल वहीं अभ्यर्थी भाग लेंगे जिन्हे आर्मी के द्वारा प्रवेश पत्र जारी किए गए है।भर्ती रैली की तैयारियों के संबंध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कर्नल पंकज कुमार, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड, अपर कलेक्टर उमेश चंद्र शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीएम शिवपुरी अनुपम शर्मा सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।