6 साल की देवकी को घर में सांप ने काटा,अस्पताल पहुंचने के पहले चली गई जान

शिवपुरी जिले के भाँती थाना क्षेत्र के खेरौना गांव में रविवार सुबह 6 साल की मासूम बच्ची की मौत जहरीले सांप के काटने से हो गई। परिजन जब तक उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार खेरौना गांव निवासी अतर सिंह लोधी की 6 वर्षीय बेटी देवकी लोधी सुबह अपने घर में ही थी, तभी उसे एक जहरीले सांप ने काट लिया। बच्ची की हालत बिगड़ती देख परिजन घबराए और उसे तत्काल शिवपुरी के मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। लेकिन वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसकी मौत की पुष्टि कर दी। घटना की सूचना मेडिकल चौकी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मासूम की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है।