शिवपुरी में सड़क हादसे के शिकार व्यक्ति को युवाओं ने पहुंचाया मेडिकल कॉलेज

मणिखेड़ा से शिवपुरी वापस लौट रहे पांच युवाओं ने सड़क हादसे में घायल एक व्यक्ति की मदद कर मानवता का परिचय दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुहैल खान, दिलदार खान, शाहरुख खान, सोहेल अहमद और जैद अहमद नामक युवक बीते रविवार जब मणिखेड़ा से लौट रहे थे, तो रास्ते में उन्हें सुभाष पांडे (पिता: सदा शिव पांडे, निवासी: छिंदवाड़ा, पोस्ट: 18 बटालियन, उम्र: 46 वर्ष) घायल अवस्था में पड़े मिले। ऐसा प्रतीत होता था कि उनका एक्सीडेंट हुआ था।
बिना समय गंवाए, इन सभी युवाओं ने मिलकर घायल सुभाष पांडे को तत्काल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। साथ ही, उन्होंने उनके परिजन गणेश कुशवाह को फोन कर घटना की सूचना दी और उन्हें मेडिकल कॉलेज बुलाया। युवाओं के इस त्वरित और मानवीय कार्य की सभी ओर प्रशंसा की जा रही है।