शिवपुरी 18/07/25।। कल 17  जुलाई की रात सावरकर कॉलोनी में पतंजलि स्टोर के पास दो अज्ञात लोगों ने माधव चौक चौराहे पर स्थित कपिल जूस  सेंटर के संचालक कपिल मिनोचा पर चाकुओं से हमला करके घायल कर दिया। हालांकि यह  हमला इतना अचानक हुआ कि जूस संचालक को संभलने का मौका भी नहीं मिला। इस हमले में अज्ञात हमलावरों ने जूस संचालक के  गर्दन पर बार किए जिससे वह वहीं मूर्छित होकर गिर गए। घटना के बाद आनन फानन में आसपास के लोगों द्वारा कपिल मिनोचा को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत उपचार उपरांत स्थिर बताई जा रही है। जब सोशल मीडिया के माध्यम से यह खबर चारों तरफ फैल गई तो पुलिस भी हरकत में आ गई।

सूत्र बताते हैं कि हमलावरों ने एक दिन पहले भी जूस संचालक की रेकी की थी। क्योंकि जूस संचालक का मकान सावरकर कॉलोनी में स्थित है तथा संचालक के आने जाने का मार्ग भी यही है। सावरकर कॉलोनी के इसी मार्ग पर एक दिन पहले भी उनके द्वारा इन्हीं दो हमलावर जो नकाब पहने थे को देखा था। उस दिन हमलावरों द्वारा किसी प्रकार की कोई गतिविधि नहीं की गई इसीलिए कपिल मिनोचा ने भी किसी प्रकार का कोई संदेह जाहिर नहीं किया, लेकिन दूसरे दिन वही नकाब पहने लोगों ने जब हमला किया तो वह पहचान गए कि यह वही कल वाले लोग हैं जो रेकी कर रहे थे