शिवपुरी. करैरा में मोमोस ठेले पर विवाद में चली गोली: चार युवकों ने की मारपीट

शिवपुरी जिले में स्थित करैरा कस्बे में मोमोस बेचकर अपनी रोजी-रोटी चलाने वाले एक युवक पर चार लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने न केवल लात-घूंसों से मारपीट की, बल्कि कट्टे से फायरिंग भी की। हालांकि सौभाग्य से कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। स्थानीय पुलिस की त्वरित कार्रवाई से मामला सुलझ गया है और सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं।
पीड़ित लाखन सिंह रावत ने बताया कि वह हाई स्कूल के पास मोमोस का ठेला लगाता है। 16 जुलाई को गांव के शीलू रावत से ठेले को लेकर विवाद हुआ था। अगले दिन शीलू अपने तीन साथियों के साथ आया। इनमें आशीष रावत, जहीर खान और दो नाबालिग शामिल थे। सभी ने लाखन पर लात-घूंसों से हमला किया। इस दौरान आशीष रावत ने कट्टे से तीन फायर किए। आरोपी जब भाग रहे थे तभी ग्रामीणों ने एक नाबालिग आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।