जिले के कोलारस अनुभाग अंतर्गत लुकवासा व राजस्थान को जोड़ने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई गई सड़क पर नदी में ट्रैक्टर धंसकने के बाद अचानक नदी आ जाने के कारण एक ट्रैक्टर-ट्राली पानी के बहाव में बह गए। ट्रैक्टर में सवार दो भाईयों को ग्रामीणों ने पानी से बाहर निकाला। 

जानकारी के अनुसार ग्राम काेलारस अनुभाग अंतर्गत लुकवासा को राजस्थान से जोड़ने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना तहत करीब आठ साल पहले बनाई गई सड़क पर जिम्मेदार दो स्थानों पर पुल बनाना भूल गए। ऐसे में बारिश के दिनों में करीब 15 गांवों के लोगों को जान जोखिम में डालकर उफनती नदी को पार करना पड़ता है। इसी क्रम में गुरूवार की सुबह जब सेवन निवासी हिम्मत गुर्जर व उसका बड़ा भाई सागर सिंह गुर्जर जब गिट्टी लेने जा रहे थे तो रास्ते में नदी में उनका ट्रैक्टर नदी में धंसक गया। इस ट्रैक्टर को निकालने के लिए पास के ही गांव से बनवारी गुर्जर के ट्रैक्टर को बुलवाया गया, लेकिन जब तक ट्रैक्टर को निकाला जाता, तब तक नदी चढ़ गई और ट्रैक्टर-ट्राली सहित दोनों भाई पानी में बह गए। दोनों हिम्मत को तो ग्रामीणों ने बचा लिया और सागर पानी में बहते हुए किनारे पर जाकर लग गया। ग्रामीणों का कहना है कि अगर सड़क पर पुल बना होता तो यह हादसा नहीं होता।