शिवपुरी जिले की बैराड़ तहसील के सामने पोहरी-मोहना रोड पर 6 जुलाई को हुए चक्काजाम मामले में बैराड़ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। तहसीलदार बैराड़ द्वारा भेजे गए प्रतिवेदन के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। रिपोर्ट में चक्काजाम करने वालों पर आमजन के मार्ग में बाधा डालने और कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार के आरोप लगाए गए हैं।

 

इस मामले में कुल 42 लोगों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 126(2), 191(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इनमें 7 लोगों की पहचान कर ली गई है:

 

1. कल्याण पुत्र महाराज सिंह यादव निवासी गोंदोलीपुरा, 2. वासुदेव कुशवाह निवासी ग्राम गोंदोली, 3. डोंगर पुत्र ल्हारे कुशवाह निवासी ग्राम गोंदोली, 4. गंगाराम पुत्र परसादी शाक्य निवासी ग्राम गोंदोली, 5. बाईसराम पुत्र परसादी शाक्य निवासी ग्राम गोंदोली, 6. हुकुम पुत्र महाराज सिंह कुशवाह निवासी ग्राम गोंदोली, 7. मुकेश पुत्र महाराज सिंह कुशवाह निवासी ग्राम गोंदोली बाकी लगभग 35 लोगों की पहचान वीडियो और सोशल मीडिया के माध्यम से की जा रही है।