शिवपुरी। थाना करैरा पुलिस ने फरियादी का वीडियो बनाकर झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर रुपए एवं आभूषण ऐंठने वाले दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर आज माननीय न्यायालय में पेश किया।

 

करैरा टीआई विनोद छावई के अनुसार, 25 जुलाई को फरियादी संतोष शर्मा पुत्र स्व. गौरीशंकर शर्मा निवासी ग्राम खनियाधाना ने करैरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ज्योति यादव निवासी करैरा द्वारा उसका वीडियो बनाकर वायरल करने, जान से मारने तथा झूठे केस में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी दी गई। आरोप है कि इसी धमकी के चलते उससे दो सोने की अंगूठियां, एक सोने की चेन और 2,48,000 रूपए नगद ऐंठ लिए गए। प्राप्त शिकायत के आधार पर आरोपीगण ज्योति यादव, ऊषा यादव, सुंदर यादव, नरेश यादव निवासी करैरा एवं अन्य दो अज्ञात के विरुद्ध अपराध क्रमांक 558/25 धारा 127(2), 296, 308(5), 308(6), 3(5) बीएनएस के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया गया। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले तथा एसडीओपी शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में करैरा थाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 26 जुलाई को दो महिलाओं सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। वहीं आज दो अन्य आरोपी नरेश यादव पुत्र सूरज सिंह यादव उम्र 64 वर्ष निवासी करैरा एवं ऊषा यादव पत्नी नरेश यादव उम्र 60 वर्ष निवासी करैरा को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह छावई, उपनिरीक्षक रामानंद पचौरी, आरक्षक राधे जादौन, आरक्षक देवेंद्र मांझी, आरक्षक सुरेन्द्र रावत, आरक्षक मत्स्येन्द्र गुर्जर, महिला आरक्षक देवकी पाल एवं नीलम परिहार की सराहनीय भूमिका रही।