पार्वती नदी में बहने से युवक की मौत,SDERF की टीम कर रही तलाश, पुल निर्माण की मांग,

खबर शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के ग्राम धतूरा में पार्वती नदी को पार करते समय एक युवक बह गया। घटना 26 जुलाई की शाम करीब 6 बजे की है। नदी के तेज बहाव में बहने वाले युवक की पहचान कल्याण जाटव (40 वर्ष), पुत्र चेऊ जाटव निवासी ग्राम धतूरा के रूप में हुई है।
गांव वालों की जानकारी के अनुसार कल्याण किसी कार्य से पार्वती नदी पार कर शहर की ओर जा रहा था, तभी अचानक तेज बहाव में उसका संतुलन बिगड़ गया और वह बह गया। सूचना मिलने के बाद से एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर लगातार शव की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन खबर लिखे जाने तक शव बरामद नहीं हो सका था।
स्थानीय निवाशी ग्रामीणों का कहना है कि गांव को शहर से जोड़ने के लिए कोई पुल नहीं है। बरसात के मौसम में पार्वती नदी उफान पर होती है, जिससे पार करना जान जोखिम में डालने जैसा होता है। ग्रामीणों ने बताया कि यह पहली बार नहीं है, हर साल बारिश के दिनों में कोई न कोई हादसा होता है और प्रशासन को कई बार पुल बनाने के लिए अवगत कराया जा चुका है, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई।
प्रशासन से लगातार मांग
ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द पुल निर्माण की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। वहीं, स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी अपील की गई है कि वे इस गंभीर समस्या की ओर ध्यान दें।