बिहार के बेगूसराय में दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. घटनाक्रम में बहन की डोली उठने से पहले भाई की अर्थी उठ गई. दरअसल, पति बहन की शादी में अपनी पत्नी को लेने ससुराल गया था. उसे खबर मिली कि उसकी पत्नी ने दूसरी शादी कर ली है. इसी से खफा होकर युवक ने घर में ही बहन की शादी से पहले ही गले में फंदा लगाकर बीती रात आत्महत्या कर लिया.

घटना चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के कुंभी गांव की है. मृतक युवक की पहचान कुंभी गांव के रहने वाले नंदलाल सदा के रूप में की गई है. घटना के संबंध में मृतक के पिता मंटून सदा ने बताया कि घर में 11 जुलाई को मेरी पुत्री की शादी थी. इसी शादी के अवसर पर अपनी पत्नी को लाने के लिए मेरा पुत्र अपने ससुराल लखीसराय गया था.

पता चला कि उसकी पत्नी ने दूसरे से शादी रचा ली है. उन्होंने बताया कि ससुराल से वापस अपने घर आया और घर में बस इतना कहा कि पत्नी ने दूसरी से शादी कर ली है. इतना कह कर ही घर में बीती रात गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.

उन्होंने बताया कि पत्नी की दूसरी शादी से खफा होकर नंदलाल सदा ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. 10 साल पहले ही नंदलाल सदा की शादी हुई थी. उसके तीन मासूम बच्चे भी हैं. उन्होंने बताया कि एक महीने पहले ही बहू बच्चों को छोड़कर अपने मायके गई थी. क्या पता था कि वो नंदलाल सदा को छोड़कर दूसरी शादी कर लेगी.

यह किसी को पता नहीं था. मृतक नंदलाल सदा की बहन की शादी 11 जुलाई को होनी थी, लेकिन बहन की डोली उठने से पहले भाई की अर्थी उठ गई. इस घटना के बाद शादी की खुशी गम में तब्दील हो गई.

फिलहाल इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने चेरिया बरियारपुर थाना पुलिस को दी है. मौके पर चेरिया बरियारपुर थाने के पुलिस पहुंचकर शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है. आगे की कार्रवाई में जुट गई है.